trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01672615
Home >>Delhi-NCR-Haryana

अदालत ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 27 हफ्ते के गर्भ समापन की दी अनुमति

Rape Case: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता नेपाल की एक नाबालिग लड़की के 27 हफ्ते के गर्भ के चिकित्‍सकीय समापन की अनुमति दे दी है. पीड़िता के साथ नेपाल में अक्टूबर 2022 में बर्बर सामूहिक बलात्कार किया गया था. 

Advertisement
अदालत ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को 27 हफ्ते के गर्भ समापन की दी अनुमति
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Apr 28, 2023, 11:39 PM IST

Rape Case: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता नेपाल की एक नाबालिग लड़की के 27 हफ्ते के गर्भ के चिकित्‍सकीय समापन की अनुमति दे दी है. अदालत ने लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल के दो चिकित्सकों की ओर से यह सूचित किए जाने के बाद आदेश पारित किया कि मेडिकल बोर्ड की राय में गर्भ का चिकित्सकीय रूप से समापन किया जा सकता है. यह आदेश पीड़िता की मां की याचिका पर आया.

पीड़िता की मां कहा था कि उसकी बेटी से नेपाल में अक्टूबर 2022 में बर्बर सामूहिक बलात्कार किया गया जब वह (मां) और उसका पति (लड़की का पिता) दिल्ली में काम कर रहे थे. उसने याचिका में बेटी के गर्भ का समापन करने की अनुमति मांगी. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि "इस तथ्य के मद्देनजर कि पीड़िता और परिवार नेपाल के नागरिक हैं, यह अदालत एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों को यथाशीघ्र गर्भ के समापन का निर्देश देती है"

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में मास्टरबेट करता दिखा शख्स, वीडियो हुआ वायरल, DCW ने जारी किया नोटिस

अदालत को सूचित किया गया कि मार्च में अपने माता-पिता के साथ भारत आने के बाद लड़की को अपने गर्भवती होने का पता चला,  लेकिन जब तक उसने गर्भ समापन के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया तो गर्भ की अवधि 25 सप्ताह की हो चुकी थी. गर्भ को समाप्त करने की अनुमेय सीमा 24 सप्ताह तक की है.

(इनपुटः भाषा)

Read More
{}{}