trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01840795
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Chandrayaan-3: हरियाणा की लाडली ने किया कमाल, ट्रक ड्राइवर की बेटी ने चंद्रयान-3 में निभाई ये अहम भूमिका

Chandrayaan-3: चरखी दादरी के गांव कलियाणा निवासी ट्रक ड्राइवर नरेश कुमार की बेटी की नियुक्ति साल 2017 में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में हुई थी. ट्रक चलाकर चार बेटियों व एक बेटा को अफसर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की. कविता ने साल- 2019 में चंद्रयान-2 की टीम सदस्य के रूप में कार्य किया था और असफलता के बाद भी हिम्मत नहीं हारी.

Advertisement
Chandrayaan-3: हरियाणा की लाडली ने किया कमाल, ट्रक ड्राइवर की बेटी ने चंद्रयान-3 में निभाई ये अहम भूमिका
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Aug 25, 2023, 01:02 PM IST

Chandrayaan-3: चरखी दादरी के ट्रक ड्राइवर की बेटी ने चंद्रयान-3 की सफलता में अहम भूमिका निभाते हुए साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से पीछे नहीं है. चंद्रयान-2 टीम की सदस्य रही इसरो (ISRO) की वैज्ञानिक कविता ने परिजनों के समक्ष चंद्रयान-3 की कामयाबी पर अपने कार्य को साझा करते हुए ऐतिहासिक बताया. इसरो में टेक्निकल टीम की सदस्य कविता की उपलब्धि पर परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई और देश के ऐतिहासिक रिकार्ड में बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

बता दें कि चरखी दादरी के गांव कलियाणा निवासी ट्रक ड्राइवर नरेश कुमार की तीसरे नंबर की बेटी कविता की नियुक्ति साल 2017 में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में हुई थी. ट्रक चलाकर चार बेटियों व एक बेटा को अफसर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की. कविता ने साल- 2019 में चंद्रयान-2 की टीम सदस्य के रूप में कार्य किया था और असफलता के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. चंद्रयान-3 की टीम सदस्य कविता ने टीम लीडर के साथ ऐतिहासिक पल परिजनों से भी साझा किए.

ये भी पढ़ेंः Chandrayaan-3 की लैंडिंग में अंबाला की बहू ने निभाई अहम भूमिका, दुनिया तक पहुंचाई पल-पल की जानकारी

बेटी कविता द्वारा सफलता में शामिल होने पर परिजनों ने मिठाइयां बांटी और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसरो वैज्ञानिक कविता के पिता नरेश कुमार व माता कमलेश ने बताया कि कविता इसरो के बेंगलुरु सेंटर में बतौर वैज्ञानिक के तौर पर तैनात हैं. उन्होंने कभी बेटियों को भार नहीं समझा और अपनी चारों बेटियों के अलावा बेटे को शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव मेहनत की. साल 2017 में कविता का सलेक्शन इसरो में हुआ और बेटी ने टेक्निकल टीम की सदस्य के रूप में कार्य करते हुए देश को गौरव दिलाने पर सीना गर्व से फूल गया.

प्रधानमंत्री द्वारा बेटी व टीम की उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं, उन्हें गर्व है बेटी ने देश का नाम रोशन किया. अब बेटी अपने अगले परीक्षण के लिए तैयारी में जुट गई है. कविता के भाई सचिन ने बताया कि कविता ने इसरो में चंद्रयान-2 की सदस्य के रूप में कार्य किया था, असफलता के बाद भी बहन व टीम ने हिम्मत नहीं हारी. अब चंद्रयान-3 में बहन ने अपनी विशेष भूमिका निभाकर देश का नाम रोशन कर दिया है.

(इनपुटः नरेंद्र मंडल)

Read More
{}{}