trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01250074
Home >>Delhi-NCR-Haryana

शिंजो आबे ही नहीं PM रहते इन नेताओं की भी हो चुकी है हत्या, किसी को गोली, तो किसी की धमाके में मौत

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके पहले भी भारत सहित कई देशों के पीएम और नेताओं की हत्या की जा चुकी है. 

Advertisement
शिंजो आबे ही नहीं PM रहते इन नेताओं की भी हो चुकी है हत्या, किसी को गोली, तो किसी की धमाके में मौत
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 09, 2022, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: 8 जुलाई को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी देश के नेता को किसी सभा में गोली मारी गई हो भारत सहित विश्व के कई देशों से ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. शिंजो आबे की हत्या के बाद एक बार फिर वो सभी घटनाएं लोगों को याद आ रही हैं. आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जानकारी लेकर आएं हैं. 

भारत
इंदिरा गांधी

31 अक्टूबर 1984 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही दो अंगरक्षकों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

राजीव गांधी
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में चुनावी रैली के दौरान एक महिला ने राजीव गांधी की हत्या कर दी. 

पाकिस्तान
लियाकत अली खान

16 अक्टूबर 1951 को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

बेनजीर भुट्टो 
27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई. 

अमेरिका
अब्राहम लिंकन 

14 अप्रैल 1865 को अमेरिका के 16वें  राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  

जॉन एफ कैनेडी
 22 नवंबर 1963 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई. 

बांग्लादेश
शेख मुजीबुर रहमान

15 अगस्त 1975 को बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की ढाका में हत्या कर दी गई. 

जिया-उर-रहमान 
30 मई 1981 को बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे जिया-उर-रहमान की चित्तागोंग में हत्या कर दी गई. 

श्रीलंका
रणसिंघे प्रेमदासा

1 मई 1993 को श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे रणसिंघे प्रेमदासा की हत्या कर दी गई. 

नेपाल
राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह
1 जून 2001 को नेपाल के तत्कालीन राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव की हत्या कर दी गई.  

Watch Live TV

Read More
{}{}