trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01230756
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Aaj Ka Panchang: योगिनी एकादशी का रखते हैं व्रत तो जानें मुहूर्त, योग, भोग, पूजा विधि और पारण समय

शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज योगिनी एकादशी व्रत है. कहते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इस व्रत को रखने से जीवन से दुख और पाप हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं.

Advertisement
Aaj Ka Panchang: योगिनी एकादशी का रखते हैं व्रत तो जानें मुहूर्त, योग, भोग, पूजा विधि और पारण समय
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 24, 2022, 07:45 AM IST

Aaj Ka Panchang, 24 जून, 2022: शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज योगिनी एकादशी व्रत है. कहते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. इस व्रत को रखने से जीवन से दुख और पाप हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. आज के दिन व्रत रखते समय व्रत पूजा के समय योगिनी एकादशी व्रत कथा सुनते या पढ़ते हैं.

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था कि योगिनी एकादशी व्रत अपने पुण्य फल के ​लिए स्वर्ग में भी प्रसिद्ध है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में अक्षत्, चंदन, तुलसी का पत्ता, केला, पंचामृत, हल्दी, पान का पत्ता, सुपारी आदि चढ़ाते हैं. इस दिन मखाने का भोग लगाते हैं. शुक्रवार के दिन आप भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Friday Ka Rashifal: आज के दिन खर्चों में होगी बढ़ोतरी, लोगों का मिलेगी आर्थिक मदद, पढ़ें आज का राशिफल

जो लोग आज के दिन व्रत रखते हैं वो लोग लक्ष्मी की पूजा वक्त लाल गुलाब या कमल का फूल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत्, बताशा, सफेद बर्फी और खीर चढ़ाएं. ये वस्तुएं माता लक्ष्मी को अतिप्रिय है. इसी के साथ आज के दिन सफेद वस्त्र, शक्कर, चावल, इत्र आदि का दान करना चाहिए. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.

निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 9 मिनट से 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

अमृतकाल- अगले दिन सुबह 5 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 5 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 8:11:55 से 09:07:48 तक, 12:51:17 से 13:47:09 तक रहेगा.

कुलिक- 8:11:55 से 09:07:48 तक रहेगा.

कंटक- 13:47:09 से 14:43:02 तक रहेगा.

राहु काल- 11:00 से 12:41 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 15:38:54 से 16:34:46 तक रहेगा.

यमघण्ट- 17:30:39 से 18:26:31 तक रहेगा.

यमगण्ड- 15:52:52 से 17:37:38 तक रहेगा.

गुलिक काल- 7:36 से 09:18 तक रहेगा.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 05:55: पर होगा.

सूर्यास्त- 7:28:00 पर होगा.

चन्द्रोदय- 26:30 पर होगा.

चन्द्रास्त- 15:18 पर होगा.

चन्द्र राशि- मेष

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}