trendingNow11762045
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi Meerut Rapid Rail: 160 KMPH की रफ्तार से दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन का कितना होगा किराया, क्या होंगी सुविधाएं?

फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक से ज्यादा एजेंसियों ने इस रूट का रिव्यू किया है और सभी प्रक्रियाओं की कड़ाई से टेस्टिंग की गई है.  

Delhi Meerut Rapid Rail: 160 KMPH की रफ्तार से दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन का कितना होगा किराया, क्या होंगी सुविधाएं?
Stop
Ajit Tiwari|Updated: Jul 01, 2023, 08:33 PM IST

Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ से बीच चलने वाली रैपिड रेल को सीएमआरएस से मंजूरी मिल गई है. यानी जल्दी ही यात्रियों को इस ट्रेन के सफर का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. सीएमआरएस की तरफ से दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन पर चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. इससे पहले रेल मंत्रालय ने भी आरआरटीएस रोलिंग स्टॉक को मंजूरी दी थी. 

फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक से ज्यादा एजेंसियों ने इस रूट का रिव्यू किया है और सभी प्रक्रियाओं की कड़ाई से टेस्टिंग की गई है.

क्या होगी रफ्तार?

दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली इस रैपिड रेल के ट्रैक को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, इस पर ट्रेन को अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलाया जाएगा. 2019 में शुरू हुआ रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में इसका काम पूरा हो जाएगा.

कितना होगा किराया?
इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को प्रति किलोमीटर 2 से 3 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. यानी पहले खंड में शुरू होने वाले रूट पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के 17 किलोमीटर के सफर के लिए 34 से 50 रुपये बीच चुकाने पड़ सकते हैं. हालांकि, ये किराया डीपीआर के अनुमान पर आधारित है.

क्या होंगी सुविधाएं?
इस ट्रेन की सुविधा के शुरू हो जाने के बाद उम्मीद है कि रोजाना 8 लाख लोग इसमें सफर करेंगे. इससे दिल्ली से मेरठ एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली से मेरठ तक इस ट्रेन के कुल 24 स्टेशन होंगे. इस रूट के लिए कुल 30 रैपिड रेल को चलाने की तैयारी है.

इस ट्रेन की सीटें आरामदायक हैं. इसमें एडजेस्टेबल सीट है, साथ ही खड़े होने वाले लोगों के लिए भी खास इंतजाम हैं. इसके अलावा वाईफाई और मोबाइल-यूएसबी चार्जर की भी सुविधा होगी. इसमें स्ट्रेचर, रेफर किए गए मरीज के लिए अलग कोच और दिव्यांगों के लिए अलग सीट की सुविधा भी है.

 

Read More
{}{}