trendingNow11699028
Hindi News >>देश
Advertisement

CM योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, 12 महीने में दूसरी बार बढ़ाया DA का पैसा

योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की डीए में की गई बढ़ोतरी को मंजूरी भी दे दी गई है. यानी मई 2023 से राज्य के 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्माचरियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. साथ ही पेंशन पाने वाले लोगों की रकम में भी इसी महीने से बढ़ोतरी होगी.

CM योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, 12 महीने में दूसरी बार बढ़ाया DA का पैसा
Stop
Ajit Tiwari|Updated: May 17, 2023, 08:19 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी करके यूपी के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इस फैसले का ऐलान किया है. उनके इस फैसले के बाद यूपी के 16.35 लाख कर्मचारियों और पेंशन पाने वाले 11 लाख लोगों के चेहरे खिल गए हैं. 

सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि 'उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4 फीसदी की वृद्धि करते हुए इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है.'

योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की डीए में की गई बढ़ोतरी को मंजूरी भी दे दी गई है. यानी मई 2023 से राज्य के 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्माचरियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. साथ ही पेंशन पाने वाले लोगों की रकम में भी इसी महीने से बढ़ोतरी होगी.

उत्तर प्रदेश में एक साल के अंतराल में ये दूसरी बार है जब सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले साल 2022 में अक्टूबर के महीने में योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. साथ ही बोनस भी दिया था. 

दरअसल, बीते वर्ष में यूपी की सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा दिया था और इसी कड़ी में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी. 

उस समय सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा था कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस दिया जाएगा.

Read More
{}{}