trendingNow11222472
Hindi News >>देश
Advertisement

Building collapses in Paharganj Delhi: दिल्ली के पहाड़गंज में पुरानी बिल्डिंग ढहने से 1 बच्चे की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Paharganj Building Collapses: दिल्ली के पहाड़गंज में पुरानी बिल्डिंग ढहने से 1 बच्चे की मौत हो गई है. जबकि कइयों के अंदर फंसे होने की सूचना है. पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीमें अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रही हैं.

राहत बचाव अभियान चलाते हुए कर्मचारी
Stop
Neeraj Gaur|Updated: Jun 17, 2022, 10:25 AM IST

Building Collapses in Paharganj Delhi: दिल्ली के पहाड़गंज में बड़ा हादसा हो गया है. पहाड़गंज की खन्ना मार्किट में एक पुराना मकान ढह गया है, जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने अपनी 8 गाड़ियां मौके पर भेजी हैं. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत बचाव कार्य अभी जारी है. 

पहाडगंज में ढह गई पुरानी बिल्डिंग

पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को पहाड़गंज में एक पुरानी बिल्डिंग ढहने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव अभियान शुरू किया. सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुरेश मलिक ने बताया कि उनकी टीमें बचाव अभियान में प्रशासन की मदद कर रही हैं. फिलहाल 4 लोगों को बिल्डिंग के मलबे में से निकाल लिया गया है. 

एक बच्चे की हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि इस घटना में 3.5 साल के बच्चे अमजद की मौत हो गई है. जबकि मोहम्मद जहीर (52) और उनके दो बच्चों अलीफा (8) और जरीना (1.5) को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बिल्डिंग में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबा हटाकर उनकी भी लगातार तलाश की जा रही है.

50 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं इमारतें

बताते चलें कि पुरानी दिल्ली इलाके में ऐसी तमाम इमारतें बनी हुई हैं, जो 50 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं. तंग गलियां और व्यस्त बाजार होने की वजह से इन इमारतों की मेनटिनेंस भी नहीं हो पाती. जिसके चलते इनके ढहने का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसी कई इमारतें पिछले कुछ सालों में पुरानी दिल्ली में गिर चुकी हैं. जिसमें कई लोगों की जान गई है और कई लोगों को शारीरिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है. 

LIVE TV

Read More
{}{}