Jagannath Rath Yatra 2024: 10 दिन तक चलेगी रथ यात्रा, इस दिन शुरू होगा महोत्सव, देखें शेड्यूल

Kajol Gupta
Jul 05, 2024

Jagannath Rath Yatra 2024

राजधानी रांची समेत देश भर में 7 जुलाई (रविवार) को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जानी है.

Jharkhand Rath Yatra

आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हर साल इस यात्रा का आयोजन किया जाता है.

रथयात्रा के साक्षात दर्शन

ऐसा कहा जाता है कि रथयात्रा के साक्षात दर्शन करने से ही हजार यज्ञों के पुण्य का फल प्राप्त होता है.

रांची रथ यात्रा

लेकिन क्या आप जानते है कि उड़ीसा के पुरी में ही नहीं बल्कि राजधानी रांची में भी रथ यात्रा निकाली जाती है.

रथ के लिए मशहूर

राजधानी रांची का जगन्नाथपुर मंदिर उड़ीसा के पुरी की तरह ही अपने रथ के लिए मशहूर है.

रांची का् जगन्नाथपुर मंदिर

जानकारी के अनुसार, रांची के जगन्नाथपुर मंदिर में ये रथ यात्रा करीब 300 सालों से ज्यादा समय से निकाली जा रही है.

देखें शेड्यूल

वहीं रांची के जगन्नाथपुर मंदिर का स्वरूप पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही किया गया है. नीचे देखें शेड्यूल

6 जुलाई से महोत्सव शुरू

6 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ भगवान का नेत्रदान महोत्सव होगा. ये महोत्सव कल शाम 4:30 बजे शुरू होगा. उसके बाद प्रभु दर्शन देंगे.

7 जुलाई को निकलेगी रथ यात्रा

महाप्रभु की ऐतिहासिक रथ यात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी. ये रथ यात्रा मौसी बाड़ी तक जाएगी.

17 जुलाई को घूरती रथ

इसके बाद 17 जुलाई को घूरती रथ है. इसमें करीब लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story