रोजाना करें ये काम

अगर हर दिन नहाते वक्त कुछ काम करेंगे तो आपकी बॉडी पर कभी नहीं जमेगा मैल.

प्रदूषण

धूप, धूल और प्रदूषण के कारण बॉडी पर जमे हुए मैल की वजह से लोग असहज महसूस करने लगते हैं और उसे हटाने का नुस्खा ढूंढने लगते है.

नेचुरल तरीका

शरीर पर जमी डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. चावल के आटे से आप स्क्रब घर पर भी बना सकते है.

नहाते वक्त करें ये काम

सप्ताह में एक बार नहाते वक्त स्क्रब और अच्छे साबुन का जरूर इस्तेमाल करें. यह डेड स्किन को हटाने में मदद करता है.

डेड स्किन

नहाने के बाद स्किन बिल्कुल सॉफ्ट हो जाती है और मैल भी नमी पाकर फूल जाता है. जिस वक्त डेड स्किन को निकालना आसान हो जाता है.

नहाते वक्त करें ये इस्तेमाल

हर दिन नहाने के बाद साफ तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें और उस कपड़े को शरीर के सारे अंगों पर हल्के हाथों से मले. इससे आपकी बॉडी साफ हो जाएगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सूचनाओं और मान्यताओं पर आधारित है. अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story