हार्ट अटैक आने से पहले की ये 6 संकेत बचा सकती है आप की भी जान

लाइफस्टाइल

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण ज्यादातर लोग हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं.

संकेत

हार्ट अटैक आने से पहले कई तरह के संकेत दिखाई देते हैं.

कमजोरी

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है.

गर्मी का महसूस

गर्मी का महसूस अगर आपको अचानक गर्मी महसूस होने लगती है. जिस कारण आप को नदीं लेने में परेशानी होती है.

पसीना आना

शरीर ठंडा पड़ना और भारी मात्रा में पसीने आता है तो कहीं ना कहीं ये हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है.

सांस की समस्या

कई लोगों को सोते समय सांस लेने में समस्या होती है तो यह हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है.

सीने में जलन

सीने में जलन का महसूस होना चक्कर आना और जी मचलने जैसी समस्या होती है.

थकान

बिना काम किए शरीर को थकान का महसूस होना हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है.

Disclaimer: अगर आप को भी ऐसे संकेत दिखाई देते है तो आप डॉक्टर से जरुर सम्पर्क करें

VIEW ALL

Read Next Story