trendingVideos01885815/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Gumla News: कुएं में गिरा जंगली भालू, पुलिस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से बचाया

Wild bear Rescue: भरनो प्रखंड अंतर्गत करंज थाना क्षेत्र के करंज टंगराटोली गांव स्थित एक कुएं में रविवार की सुबह अचानक एक जंगली भालू गिर गया. कुएं में जंगली भालू को तैरते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना करंज थाना एवं वन विभाग बसिया को दी. सूचना मिलते ही करंज थाना प्रभारी आशीष भारती घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद बसिया वन विभाग की टीम वनपाल लिबनुस कुल्लू के नेतृत्व में गांव पहुंची और वन विभाग की टीम के सदस्यों ने बांस की सीढ़ी बनाकर कुएं में डाल दी ताकि भालू आसानी से उस पर चढ़कर कुएं से बाहर निकल सकें. भालू को कुएं से बाहर निकालने के लिए करंज पुलिस सहित वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत की, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया और वन विभाग की टीम ने उक्त जंगली भालू को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय जंगल के में छोड़ दिया गया.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More