trendingVideos02387536/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, स्थानीय लोगों ने सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाए सवाल

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें सड़क व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित कई समस्याएं बताईं. भारी भीड़ के चलते तेजस्वी का काफिला रुक गया, और वे लोगों से मुलाकात के लिए उतरे. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विशेष रूप से बाढ़ के समय में आने-जाने में हो रही दिक्कतों के बारे में बात की. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी बड़ी मांग रखते हुए कहा कि बाढ़ के दिनों में खराब सड़क के कारण वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे बायोमेट्रिक उपस्थिति के कारण उनकी हाजिरी खराब हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील की. तेजस्वी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा, "राघोपुर की सड़कें जल्द ही दुरुस्त होंगी, और सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाया जाएगा." इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे, और तेजस्वी ने स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की मांगों को गंभीरता से सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More