trendingVideos01292138/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

जहरीली शराब कांड पर मंत्री Jama Khan बोले- 'शराब जहर है, अगर पियोगे तो मरोगे'

छपरा में कुछ ही दिनों के भीतर 16 से ज्यादा लोगों ने इस जहरीली शराब की वजह से जान गंवा दी तो वहीं कई लोगों को अपनी आंख की रौशनी गंवानी पड़ी. वैशाली में आज ही तीन लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है. ऐसे में बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत पर नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अजीब-गरीब बयान है. मंत्री जमा खान ने कहा-'शराब जहर है, अगर पियोगे तो मरोगे, नहीं माने तो लगातार होती रहेगी घटना'. जमा खान ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई भी कर रही है, जो भी इनमें संलिप्त हैं उनको पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More