trendingVideos01984622/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने पर गांव के लगाए सात फेरे

बिहार के जहानाबाद में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां दूल्हा हेलीकॉप्टर से सात फेरे लेने आया था, लेकिन जब प्रशासन से उतरने की इजाजत नहीं मिली तो उसने हेलीकॉप्टर से ही गांव के ऊपर सात फेरे लिए और दूल्हा-दुल्हन को एयरपोर्ट के रास्ते जमशेदपुर के लिए विदा करना पड़ा. मामला गोसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का है. दरअसल, मोहद्दीपुर गांव निवासी रामानंद दास की सेवानिवृत्त पत्नी राजकुमारी अपनी डॉक्टर बेटी की शादी के बाद विदाई हेलीकॉप्टर से करना चाहती थीं. बताया जाता है कि दुल्हन की मां राजकुमारी हाल ही में रेलवे अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई थीं. उनकी इच्छा थी कि बेटी की शादी के बाद उन्हें गांव से हेलीकॉप्टर से विदा किया जाए. लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर गया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरनी पड़ी. प्रशासनिक स्वीकृति नहीं देने से दुल्हन के परिजनों में काफी अफसोस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More