trendingVideos01315198/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Google ने डूडल बनाकर मनाया अन्ना मणि का जन्मदिन, जानिए कौन थीं अन्ना मणि

गूगल ने डूडल बनाकर देश की पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक का जन्मदिन मनाया. अन्ना मणि एक प्रख्यात मौसम विज्ञानी, वह भारतीय मौसम विभाग की पूर्व उप महानिदेशक थीं. भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि का आज 104वां जन्मदिन है. अन्ना मणि के काम और शोध ने भारत के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान बनाना संभव बनाया. 1918 में आज ही के दिन जन्मे मणि पूर्व राज्य त्रावणकोर (वर्तमान केरल) में पले-बढ़े. अन्ना मनी के तहत उत्पादन के लिए 100 से अधिक मौसम उपकरण डिजाइनों को सरल और मानकीकृत किया गया है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More