trendingVideos02330501/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए लगाए 57 वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम, देखें रिपोर्ट

पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने बाढ़ के पानी से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए 57 जगहों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए हैं. इन सिस्टम से संबंधित अधिकारियों को नदी के जलस्तर की सूचना स्वचालित एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है, जिससे तुरंत कार्रवाई कर रेल पथ को सुरक्षित करना आसान हो जाता है. गंगा, कोसी, गंडक, बागमती जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर, समस्तीपुर और धनबाद मंडलों में महत्वपूर्ण रेल पुलों पर यह सिस्टम लगाया गया है. इन मॉनिटरिंग सिस्टम में सोलर पैनल से जुड़े सेंसर होते हैं, जो नियमित अंतराल पर जलस्तर की जानकारी भेजते हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह कदम मानसून के दौरान रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More