trendingVideos01392872/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Bihar में जानलेवा हुआ Dengue !

राजधानी पटना में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना में आज बुधवार को डेंगू के 198 मरीज सामने आए है. जिसके बाद पटना जिले में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 2363 हो गई है. डेंगू रोकने की कवायद जो स्वास्थ्य विभाग से या नगर निगम से होनी चाहिए, वो जमीन पर दिख नहीं रही है. पॉश इलाकों में जरूर फॉगिंग हो रही है, लेकिन स्लम बस्तियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. कमला नेहरू नगर जैसी स्लम बस्तियों में डेंगू विस्फोट हुआ है. यहां के लोगों के मुताबिक,अस्पताल में जांच के लिए ही तीन दिनों का इंतजार करना होता है...देखिए पूरी रिपोर्ट !

Video Thumbnail
Advertisement
Read More