Zee Bihar Jharkhand >>Videos
Videos

शर्मनाक! सरकारी अस्पताल में फर्श पर हुई डिलीवरी, नहीं मिला स्ट्रेचर और व्हीलचेयर

नालंदा जिले के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल में शुक्रवार को अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने के मिली जहां एक प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची महिला ने अस्पताल के इमरजेंसी के समीप बालकनी में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. देर रात 8:30 बजे तेतरावा गांव निवासी नीलेश साव की पत्नी बबली देवी को लेबर रूम तक ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर मिला और न ही व्हीलचेयर. पीड़ा से बिलखती गर्भवती जब खुद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर से प्रथम तल पर जाने के लिए मुश्किल से 20 कदम बढ़ाया होगा तो पीड़ा बढ़ जाने पर वहीं फर्श पर बैठ गई. जब तक तीमारदारों को स्ट्रेचर नसीब हुआ तब तक दर्द से बेहाल गर्भवती फर्श पर ही बच्चें को गलियारा में जन्म दे चुकी थी। बच्चे को इस प्रकार से अस्पताल के फर्श पर पड़ा देख आसपास भीड़ जुट गई और बगल मैं आईसीयू विभाग में कार्यरत एक जीएनएम नर्स की नजर पड़ी तो वह वहां पहुंचकर मरीज की देखभाल में जुट गई है.

|Nov 05, 2023, 02:13 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos