trendingVideos01678170/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Bihar News: शिक्षकों की बंपर बहाली, कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

Bihar Teacher News: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर. सरकार ने शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगा दी है. 1 लाख 78 हज़ार 26 शिक्षकों की बहाली का सरकार ने फैसला लिया है. शिक्षा विभाग द्वारा 1 से 5 क्लास के लिए 85477 शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं 11 से 12 तक के लिए 57618 शिक्षकों की बहाली होगी. वही 9 से 10 तक के लिए 33186 शिक्षकों की बहाली होगी. शिक्षकों का नया वेतन जो बिहार लोक सेवा आयोग से परीक्षा पास करेंगे निम्नलिखित होगी. एक से पांच तक के शिक्षकों को 44130 रुपये मिलेंगे. 6 से 8 के शिक्षकों को 49050 मिलेंगे. वहीं 9 और 10 कक्षा के शिक्षकों को 53970 मिलेंगे. हायर सेकेंडरी शिक्षकों को 55610 रूपये मिलेंगे.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More