Zee Bihar Jharkhand >>Videos
Videos

Bhagalpur Airport: एयरपोर्ट के लिए बिना पूछे ली जा रही 408 एकड़ जमीन, लोगों में नाराजगी

Bhagalpur Airport: भागलपुर में वर्षों से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा की मांग हो रही है. चुनाव के पूर्व कैबिनेट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव पास हुआ है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने 692 एकड़ जमीन चयन कर बिहार सरकार को रिपोर्ट भेजा है. जिसमें 692 एकड़ में से 284 एकड़ जमीन गौशाला और बिहार सरकार की है. इसके बाद कि 408 एकड़ जमीन आम लोगों की है. गोराडीह के मोहनपुर पंचायत के पुन्नख मौजा, सरकार अमानत मौजा, खरवा मौजा और चौमुख मौजा की जमीन एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की गई है. वहीं यहां के सैकड़ों लोगों का आरोप है कि गौशाला के बाद उनकी जमीन चयन की गई है. लेकिन, आम लोगों की जमीन के लिए किसी से बात नहीं की गई है. देखें वीडियो.

Shubham Raj|Jul 06, 2024, 02:32 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos