trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02259548
Home >>BH Vaishali

Bihar: मक्का लदान में पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, 20 मई तक 172 रेक का किया गया लदान

Hajipur News: पूर्व मध्य रेलवे ने मक्का के लदान में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 20 मई तक 172 रेक मक्के का लदान किया गया है. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बुधवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 20 मई यानी एक अप्रैल से 20 मई तक कुल 172 रेक मक्का का लदान किया गया.

Advertisement
मक्का लदान में पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 23, 2024, 06:47 AM IST

हाजीपुर: Hajipur News: पूर्व मध्य रेलवे ने मक्का के लदान में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 20 मई तक 172 रेक मक्के का लदान किया गया है. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बुधवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 20 मई यानी एक अप्रैल से 20 मई तक कुल 172 रेक मक्का का लदान किया गया, जिससे 62.25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के पूरे वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 311 रेक मक्के का लदान किया गया था तथा इससे 146 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

उल्लेखनीय है कि मक्का का लदान पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडलों से मुख्यतः उत्तरी भारत के अम्बाला, रुद्रपुर आदि स्टेशनों तथा दक्षिण भारत के ईरोड एवं तिरुपुर आदि स्टेशनों के लिए किया जाता है.

उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 20 मई तक सोनपुर मंडल द्वारा 100 रेक का लदान किया गया है, जिससे 35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे वर्ष में 189 रेक के लदान से 85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में 20 मई तक समस्तीपुर मंडल द्वारा 72 रेक का लदान किया गया है, जिससे 27.25 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जबकि, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे वर्ष में मक्के के 122 रेक के लदान से 61 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और समस्तीपुर जिलों में मक्के की खेती की जाती है. पूर्णिया जिले में मक्का उत्पादन में सिरमौर रहा है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Saran Violence: रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, सारण हिंसा मामले में FIR दर्ज

Read More
{}{}