Home >>धनबाद

Live Deoghar Kanwar Yatra: नन्दी महाराज को शिवालयों में पानी-दूध पिलाने उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, विज्ञान पर भारी पड़ी आस्था और भक्ति!

Shravani Mela 2023 Live Update: सावन का पावन महीना चल रहा है देवघर के कांवरिया पथ पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन कांवरिया पहुंच रहे हैं. वहीं, कांवरिया पथ पर हर दिन कई ऐसे कांवरिया पहुंचते हैं जो बाबा को रिझाने के लिए अलग-अलग तरीके से देवघर के बाबा धाम पहुंचते हैं.

Advertisement
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज 10वां दिन
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 13, 2023, 05:05 PM IST
LIVE Blog

Shravani Mela 2023 Live Update: विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज दसवां दिन है. शिवभक्त सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बोलबम का जयकारा लगाते हुए बाबाधाम पहुंच कर जलाभिषेक कर हैं. बाबाधाम में चारों तरफ बाबा भोले का जयकारा लग रहा है. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और स्वस्थ्य की व्यापक प्रंबंध किया गया है. बांका डीएम अंशूल कुमार खुद कांवरिया पथ में हरेक चीजों पर खुद निखारनी रखे हुए हैं. साथ ही 15 अस्थायी थाना, 16 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां 24 घंटा कांवड़ियों की सेवा में लगे रहते हैं. वहीं, सुरक्षा में 3000 पुलिस बल तैनात हैं.

{}{}