trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01796781
Home >>रांची

झारखंड: घर-परिसर में पेड़ लगाओ, बिजली बिल में छूट पाओ योजना लागू

झारखंड में पेड़ लगाओ, बिजली बिल में छूट पाओ की योजना को धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड कैबिनेट ने मंगलवार को इस योजना पर मंजूरी की मुहर लगा दी

Advertisement
झारखंड: घर-परिसर में पेड़ लगाओ, बिजली बिल में छूट पाओ योजना लागू
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 26, 2023, 01:49 PM IST

रांची: झारखंड में पेड़ लगाओ, बिजली बिल में छूट पाओ की योजना को धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड कैबिनेट ने मंगलवार को इस योजना पर मंजूरी की मुहर लगा दी. इसका लाभ केवल राज्य के शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने एक साल पहले की थी घोषणा
सदन रहे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक साल पहले वन महोत्सव के दौरान घोषणा की थी कि शहरी क्षेत्रों में जो लोग अपने आवासीय परिसर में पेड़ लगाएंगे. उन्हें प्रति पेड़ पांच यूनिट बिजली पर सब्सिडी दी जाएगी.

कैबिनेट से इस योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने की स्वीकृति दी है. यह लाभ अधिकतम पांच पेड़ के लिए मिलेगा. यानी एक उपभोक्ता को अधिकतम 25 यूनिट बिजली पर सब्सिडी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2023:पाकिस्तानियों को खदेड़ते हुए शहीद हुए थे गणेश, 24 साल बाद भी परिवार को वादा पूरा होने का इंतजार

यह लाभ सिर्फ निजी आवासीय परिसर में फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने पर ही मिलेगा.

जब तक कैंपस अथवा घरों के परिसर में पेड़ रहेंगे, उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का यह लाभ मिलता रहेगा. इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में हरियाली को विकसित करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: बीएसएफ जवान ने जमीन विवाद में तलवार से चार को काटा, एक की मौत

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में कुल 413 आंदोलनकारी चिन्हित, अन्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया जारी

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर करें देशभक्ति से भरे ये 10 संदेश, शहीद वीरों को करें नमन

Read More
{}{}