trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01353399
Home >>रांची

झारखंड के नक्सलियों का आतंकी संगठन बब्बर खालसा से कनेक्शन, ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले में बीते फरवरी महीने में गिरफ्तार किये गये चार माओवादी नक्सलियों को एनआईए ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.

Advertisement
चार माओवादी नक्सलियों को एनआईए ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 15, 2022, 10:26 PM IST

रांची: झारखंड के माओवादी नक्सलियों के कनेक्शंस आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हैं. इससे जुड़ी पुख्ता सूचनाओं और सबूतों के आधार पर एनआईए (NIA) ने जांच शुरू की है. इस मामले में बीते फरवरी महीने में गिरफ्तार किये गये चार माओवादी नक्सलियों को एनआईए ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. 

गौरतलब है कि झारखंड के लातेहार-लोहरदगा के जंगलों में सुरक्षा बलों और पुलिस ने नक्सलियों ने खिलाफ इस साल के फरवरी से लेकर जून तक आपरेशन 'डबल बुल' चलाया था. इस दौरान एक उग्रवादी दिनेश नगेशिया मुठभेड़ में मारा गया था. वहीं, दस लाख रुपये का इनामी एक जोनल कमांडर, तीन सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व छह माओवादियों के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए थे. 

नक्सलियों के पास से 28 आधुनिक हथियार बरामद किये गये थे. इनमें कई हथियार ऐसे हैं, जो सिर्फ सेना के पास होते हैं. इसकी जानकारी मिलने पर एनआईए ने इस मामले को टेकअप किया था. शुरूआती जांच में ही पता चल गया था कि ऐसे अधिकतर हथियार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के माध्यम से नक्सलियों का मुहैया कराए गये थे.

जांच को आगे बढ़ाते हुए एनआईए ने ऑपरेशन डबल बुल के दौरान गिरफ्तार जिन चार नक्सलियों को रिमांड पर लिया है, उनमें पांच लाख का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर हेरहंज थाना क्षेत्र के धोडी निवासी दशरथ सिंह खेरवार, दो लाख का इनामी लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के इचाटांड़ निवासी मारकुस नगेशिया, एक लाख का इनामी लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो निवासी संजय नगेशिया उर्फ मोटा तथा लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के सनल निवासी शीला खेरवार शामिल हैं.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}