Home >>रांची

Jharkhand News : झारखंड सरकार आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को देगी साइकिल, जानें पूरी प्रक्रिया

झारखंड में पहले जिन बच्चों परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते थे, उनको ही सिर्फ साइकिल दी जाती थी, विभाग ने इस प्रक्रिया के एक बार फिर पुनः शुरू कर दिया है.

Advertisement
Jharkhand News : झारखंड सरकार आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को देगी साइकिल, जानें पूरी प्रक्रिया
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 08, 2023, 12:43 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी. दरअसल, दो साल से साइकिल वितरण का कार्य रूका हुआ था, लेकिन विभाग ने अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने टेंडर की शर्तों में बदलाव करते हुए नई स्तर पर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है.

छात्रों को दो साल से नहीं दी जा रही थी साइकिल
झारखंड शिक्षा विभाग पीएल खाते में जमा राशि से कक्षा आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को साइकिल देने का कार्य करेगा. बता दें कि राज्य में पहले सरकार कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों को ही साइकिल देती आ रही है, लेकिन पिछले दो सालों से इस कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं दी जा रही थी. विभाग ने अनुसूचित जाति व जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने टेंडर की शर्तों में संसोधन कर नए स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी.

बता दें कि पहले जिन बच्चों परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते थे, उनको ही सिर्फ साइकिल दी जाती थी, विभाग ने इस प्रक्रिया के एक बार फिर पुनः शुरू कर दिया है. सरकार ने इस साल कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों के अलावा पिछले दो सालों के लाभुकों को भी साइकिल वितरित करने का निर्णय लिया है.

जानें विभाग की क्या है टेंडर प्रक्रिया
विभाग के अनुसार बता दें कि पिछले साल टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि होने के कारण एकमात्र कंपनी कोहिनूर ही टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकी थी, लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है. सरकार की इस टेंडर प्रक्रिया में अधिक से अधिक कंपनियां रुचि ले सकेंगी. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि के कारण ही स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के माध्यम से सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिली थी.

ये भी पढ़िए-  Valentine's Week 2023 Special: 9 साल के लंबे संघर्ष के बाद हुई बस में मिली प्रेमिका से शादी, कुछ ऐसी हैं मंत्री शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी

{}{}