trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01931522
Home >>रांची

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए झारखंड निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान

Jharkhand Election Commission: आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए झारखंड निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए झारखंड निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 26, 2023, 05:00 PM IST

रांची:Jharkhand Election Commission: देश में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियों को और तेजी कर दिया है न सिर्फ लोकसभा बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां है. यही वजह है कि जिन नए मतदाता की उम्र 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष होगा उनके भी नाम का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ताकि वे भी अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग विधानसभा चुनाव में कर सकें.

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा एक जनवरी 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 चलाया जाएगा. इसके संचालन के संबंध में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज निर्वाचन आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मतदाता सूची से संबंधित पुनरीक्षण गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा है की 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर 1 घंटे का विशेष अभियान "हैश टैग अभियान" चलाया जाएगा. उन्होंने कहा है की फेसबुक, ट्विटर आदि पर 1 घंटे का विशेष "हैश टैग अभियान" 27 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच चलाया जाना निर्धारित किया गया है.

वहीं इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम कटवाने और जोड़ने से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है. इसके साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा ट्रांसजेंडर, Particulalry Vulnerable Tribal Groups(PVTGS) सेक्स वर्कर्स, 80+आयु वर्ग, दिव्यांगजन, होमलेस पीपल, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम दर्ज हो. इसे लेकर भी चुनाव आयोग के द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. ये स्पेशल अभियान 28 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगा.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़ें- रिश्तों का खून: धारदार हथियार से बहू का गला रेता, पुलिस ने सास को किया गिरफ्तार, ससुर फरार

 

Read More
{}{}