Home >>रांची

Jharkhand: सीएम हाउस के अंदर हेमंत से ईडी की पूछताछ, बाहर नारेबाजी कर रहे झामुमो कार्यकर्ता

Hemant Soren: एक तरफ रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास में पहुंची ईडी की टीम जमीन घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है, तो दूसरी तरफ आवास से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर झामुमो के कार्यकर्ता और सीएम के समर्थक भारी तादाद में जमा होकर नारेबाजी कर रहे हैं. 

Advertisement
Jharkhand: सीएम हाउस के अंदर हेमंत से ईडी की पूछताछ, बाहर नारेबाजी कर रहे झामुमो कार्यकर्ता
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 20, 2024, 05:17 PM IST

रांची: एक तरफ रांची में सीएम हेमंत सोरेन के आवास में पहुंची ईडी की टीम जमीन घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है, तो दूसरी तरफ आवास से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर झामुमो के कार्यकर्ता और सीएम के समर्थक भारी तादाद में जमा होकर नारेबाजी कर रहे हैं. राज्य में कुछ अन्य स्थानों पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन की खबरें मिल रही हैं. गिरिडीह जिले के डुमरी में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है. सीएम आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता और हेमंत सोरेन के समर्थकों का हूजूम दोपहर 12 बजे से जुटने लगा था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें सीएम आवास के लगभग 50 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है.

कुछ कार्यकर्ता तीर-धनुष लेकर भी पहुंचे हैं. ये लोग सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग नहीं चलेगा, हेमंत हमारा स्वाभिमान हैं, जैसे नारे लगा रहे हैं. झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि महज सियासी रंजिश में उनके नेता को फंसाने की साजिश रची जा रही है, लेकिन, इसे जनता सफल नहीं होने देगी. यदि ईडी हेमंत को गिरफ्तार करती है, तो झारखंड के हर घऱ से हेमंत निकलेगा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और एडीएम लॉ एंड आर्डर सहित तमाम अधिकारी सीएम आवास के पास मौजूद हैं.

बता दें कि ईडी रांची के बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले की जांच कर रही है. इस मामले में आईएएस छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब वह इस प्रकरण में हेमंत सोरेन की भूमिका के बारे में उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती है.

इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए ईडी ने सीएम सोरेन को 13 जनवरी को आठवीं बार समन भेजकर 16 से 20 जनवरी के बीच हाजिर होने को कहा था. एजेंसी ने उन्हें कहा था कि वे दो दिनों के भीतर बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह निश्चित कर सूचित करें. ईडी ने सोरेन से कहा था कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच वे एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं तो उसे खुद उनके पास आना पड़ेगा. इसके बाद 16 जनवरी को हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर सूचित किया था कि एजेंसी उनसे 20 जनवरी की दोपहर कांके रोड स्थित सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज कर ले.

इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Hemant Soren: CM हेमंत सोरेन के आवास पहुंची ED की टीम, बंद कमरे में हो रही पूछताछ

{}{}