trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01449775
Home >>रांची

झारखंड: नक्सल विरोधी अभियान में CRPF को मिली बड़ी सफलता, 120 आईईडी बरामद

सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए करीब 120 आईईडी बरामद किए गए हैं. 

Advertisement
सभी आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 20, 2022, 03:32 PM IST

रांची: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान, ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए करीब 120 आईईडी बरामद किए गए हैं. 

सीआरपीएफ ने बताया कि नक्सलियों के कभी गढ़ रहे और अब सुरक्षा बलों के कब्जे में आए बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी के जंगल से एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 120 आईईडी बम सहित नक्सली साहित्य और वायरलेस सेट बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए सभी आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. इसके बाद आगे भी जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पूरी कार्यवाही को सीआरपीएफ की 172 बटालियन और 203 कोबरा बटालियन सहित झारखंड पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी इलाके से करीब 200 आईईडी बरामद किए गए थे.

दरअसल पिछले महीने बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने के लिए चलाए गए ऑक्टोपस नामक अभियान के दौरान जब से बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ की बटालियन ने अस्थाई कैंप स्थापित किया है, तब से नक्सली अपने इस सुरक्षित ठिकाने को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. यही वजह है कि जवानों द्वारा काफी बड़े इलाके में फैले इस जंगल के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाकर विस्फोटक सामग्री बरामद की जा रही है.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}