trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01345250
Home >>रांची

पूर्व चयनकर्ता का बड़ा खुलासा, बताया क्यों एशिया कप में मिली भारत को हार

 सीनियर पुरुष चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट के कारण भारतीय टीम को एशिया कप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 10, 2022, 02:32 PM IST

Ranchi: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और सीनियर पुरुष चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट के कारण भारतीय टीम को एशिया कप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले, बुमराह और हर्षल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. सुपर फोर चरण की शुरूआत से पहले, जडेजा घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे. उसी के लिए उनकी सर्जरी हुई थी, जिससे उन्हें अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए चयन से बाहर कर दिया गया था.

टीम कर रही है कड़ी मेहनत

करीम ने कहा, "हां, मैं भी काफी हैरान था क्योंकि मैंने सोचा था कि एशिया कप में जाने से पहले, भारत ने अपने संयोजन को सुलझा लिया है. लेकिन मैं समझ सकता हूं कि जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और फिर हाल ही में रवींद्र जडेजा की चोट के कारण वे कड़ी मेहनत कर रहे थे."

हार्दिक पांड्या पर डाला गया अधिक दबाव

करीम ने कहा, "लेकिन यह कहने के बाद कि, एक बार जब आप संयोजन को सही कर लेते हैं, तो आप इसे हमेशा अपने पास मौजूद संसाधनों से बदल सकते हैं." करीम ने टिप्पणी की है कि एशिया कप के सुपर फोर चरण के दौरान जडेजा की अनुपस्थिति में भारत ने हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी कौशल पर बहुत अधिक दबाव डाला.

(इनपुट: आईएएनएस) 

 

Read More
{}{}