trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01287757
Home >>रांची

Ranchi-Varanasi Special Train: रांची से बनारस तक के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगा रूट

Ranchi-Varanasi Special Train: भारतीय रेलवे यात्र‍ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इसी बीच पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway)ने झारखंड के रांची और उत्‍तर प्रदेश के बनारस के बीच सप्‍ताह में पांच द‍िन चलने वाली ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 04, 2022, 02:36 PM IST

Ranchi: भारतीय रेलवे यात्र‍ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इसी बीच पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway)ने झारखंड के रांची और उत्‍तर प्रदेश के बनारस के बीच सप्‍ताह में पांच द‍िन चलने वाली ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा. 

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के बताया कि यात्री जनता की सुविधा ले लिए 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Banaras Express Train) रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलेगी. वहीं, ये ट्रेन बनारस से 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलेगी.

जानें क्या होगा रूट 

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे चलेगी जो रास्ते में मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे से 23.41 बजे, दूसरे दिन तोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी आनसोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भबुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे छूटकर बनारस 09.25 बजे पहुंच जाएगी.

जबकि 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 21 अगस्त,2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान चलेगी. रास्ते में ये ट्रेन वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 16.38 बजे, भबुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी आनसोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मद गंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे छूटकर रांची 04.15 बजे पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़िये: Jobs 2022: IBPS PO के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, 22 अगस्त है लास्ट डेट

Read More
{}{}