trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01616088
Home >>रांची

लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार का बड़ा दाव, अब ऐसे झारखंड के युवाओं को मिलेगी नौकरी में प्राथमिकता

राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है.

Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार का बड़ा दाव, अब ऐसे झारखंड के युवाओं को मिलेगी नौकरी में प्राथमिकता
Stop
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 18, 2023, 07:07 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने राज्य के युवओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहल से राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ किया गया और इसमें श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग द्वारा http://jharniyojan.jharkhand.gov.in के पोर्टल पर सरकार रोजगार ढूंढने का अवसर देगी.

युवाओं को जानें कितना मिलेगा वेतन
बता दें कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है. इसके अलावा बता दें कि अधिनियम के प्रभावी होने के तिथि से वैसे सभी प्रतिष्ठान जिन पर यह अधिनियम लागू है उनके लिए रिक्तियां निकाली जाएगी. इसके बाद फिर 40 हजार रुपये वेतन तक के पदों की नियुक्ति 75 प्रतिशत होगी.

युवाओं को सरकार देगी प्रशिक्षण
जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय कंपनियों के द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यक कौशल युक्त मानव बल की कमी होती है तो राज्य सरकार ही प्रशिक्षण अपनी तरफ से देगी. सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है. जैसे -जैसे युवाओं को प्रशिक्षण मिलता रहेगा, वैसे ही युवाओं को रोजगार भी मिलता रहेगा.

झरखंड सरकार की तरफ अधिनियम और नियम का विस्तार संपूर्ण योजना से किया जा रहा है. अगर कोई युवा इस योजना से वंछित रहता है तो उसको भी रोजगार देने का प्रवाधन होगा. साथ ही राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और उपक्रमों में बाह्मस्त्रोत से सेवा उपलब्ध कराने वाली संस्था पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे. इसके अलावा बता दें कि झारनियोजन पोर्टल पर निबंधित करेगा व 30 दिनों के अंदर 40 हजार रुपये तक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों की विवरणी पोर्टल में प्रविष्ट करेगा.

ये भी पढ़िए-  BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live: बीएसईबी बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 के नवीनतम अपडेट की जांच करें, इंटर के परिणाम की तारीख जानें

Read More
{}{}