trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02129236
Home >>रांची

Khunti News: ओवरब्रिज और अंडरपास का हुआ शिलान्यास, आयोजित की गई प्रतियोगिता

Khunti News: कड़िया मुण्डा ने कहा कि पहले इतना विकास नहीं हुआ था, जितना विकास 10 वर्ष पहले से होना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पहले स्टेशन ऐसा दिखाई नहीं देता था. जिनका कायाकल्प कर सुविधायुक्त बनाया गया है.

Advertisement
अंडर पास का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 26, 2024, 03:21 PM IST

Khunti News: खूंटी के लोधमा रेलवे स्टेशन प्रांगण में आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड, ओवरब्रिज व अंडर पास का शिलान्यास कार्यक्रम के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालयीन विद्यार्थियों ने नृत्य गान प्रस्तुत करके खुशियां जाहिर की. मौके पर चित्रांकन और पेंटिग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌. वहीं, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कड़िया मुण्डा ने पुरस्कृत किया.

इस दौरान कड़िया मुण्डा ने कहा कि पहले इतना विकास नहीं हुआ था, जितना विकास 10 वर्ष पहले से होना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पहले स्टेशन ऐसा दिखाई नहीं देता था. जिनका कायाकल्प कर सुविधायुक्त बनाया गया है.

दक्षिणी पूर्वी रेलवे जोन के सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि खूंटी जिलावासियों की लंबे समय से लोधमा और गोविंदपुर रेलवे स्टेशनों में अंडरब्रिज की मांग रखी गयी थी, लेकिन लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिलावासियों को रेलवे ब्रिज की सौगात मिली. अब स्थानीय आमजनता को अंडरब्रिज के बनने से इसका सीधा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें:'50-50 लाख लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग में तेजस्वी यादव ने कमाए रुपए', मांझी का बड़ा आरोप

इस कार्यक्रम में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुण्डा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, राजन मुण्डा, स्टेशन अधीक्षक गोपाल मिश्रा, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ब्रजकिशोर उपस्थित थे. वहीं कड़िया मुण्डा का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं कड़िया मुण्डा ने लोधमा और गोविंदपुर में बननेवाले अंडरपास का ऑन-लाइन शिलान्यास कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार

 

Read More
{}{}