trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01314498
Home >>रांची

कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेताओं ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से की मुलाकात

कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीत कर वापस अपने देश और झारखंड लौटे लॉन बाल के खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, दिनेश कुमार, सुनील बहादुर ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की.

Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेताओं ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से की मुलाकात
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 22, 2022, 08:02 PM IST

रांचीः कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीत कर वापस अपने देश और झारखंड लौटे लॉन बाल के खिलाड़ियों से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मुलाकात कर सभी को सम्मानित किया. इसमें विजेता खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, दिनेश कुमार, सुनील बहादुर ने आज सुदेश महतो के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम में झारखंड की खिलाड़ी रूपा रानी और लवली चौबे ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीता था. वही भारतीय पुरुष टीम लॉन बाल के सदस्य सुनील बहादुर और दिनेश कुमार ने सिल्वर जीता था.

सरकार से खिलाड़ियों को मिलना चाहिए सम्मान
विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने हमारा देश और राज्य का नाम रोशन किया है. इन सभी खिलाड़ियों से मेरा व्यक्तिगत नाता रहा है. साथ ही मैं कहूंगा कि खिलाड़ियों को जो सम्मान झारखंड में सरकार से मिलना चाहिए इनको पूरा सम्मान मिले.

सुदेश महतो से सम्मान पाकर खिलाड़ी हुए खुश
खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की ,लवली दुबे दिनेश कुमार और सुनील बहादुर सम्मान पाकर खुश हुए. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो द्वारा जो सम्मान मिला है अभिभूत है. सुदेश महतो के साथ हमारे संबंध रहे हैं. इनको देख कर हमे प्रेरणा मिलती है कि किस प्रकार अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहना है. 

इन खिलाड़ियों ने प्राप्त किए पदक
बता दें कि लॉन बाल में रूपा रानी तिर्की ने स्वर्ण पदक, लवली दुबे ने स्वर्ण पदक, सुनील बहादुर ने रजत पदक, दिनेश कुमार ने रजत पदक हासिल किया है. इनकी जीत के बाद आज रांची गर्व कर रहा है. सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर रांची का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़िए- Bhojpuri Actress Akshara Singh का नया गाना 'झूलनिया' हुआ रिलीज, वायरल हो रहा वीडियो

Read More
{}{}