trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01289507
Home >>रांची

बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाए सवाल, कहा-झारखंड का किया जा रहा इस्लामीकरण

झारखंड के कई जिलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी देने का मामला सामने आया है. इस मुद्दे पर विधानसभा से लेकर लोकसभा तक बीजेपी झारखंड सरकार पर हमलावर है.  

Advertisement
भाजपा सांसद ने कहा देश इस्लामीकरण की तरफ बढ़ रहा है.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 05, 2022, 02:45 PM IST

दिल्ली/रांची: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को लोकसभा में दावा किया कि झारखंड में 1800 स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी हो रही है जो इसका प्रमाण है कि देश 'इस्लामीकरण' की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाते हुए कहा कि इस मामले की जांच NIA से कराई जाए ताकि कड़ा संदेश दिया जा सके. 

झारखंड का किया जा रहा इस्लामीकरण: दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘मैं झारखंड राज्य में हो रहे इस्लामीकरण की ओर ध्यान दिला रहा हूं. राज्य के कुछ जिलों में जनसंख्या का संतुलन बदल गया है. बांग्लादेश निकट है और इसलिए ऐसा हो रहा है.’ उनके मुताबिक, ‘अचानक देखने में आया कि झारखंड में 1800 ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने अपने नाम में उर्दू शब्द लगा लिया. इन स्कूलों में रविवार को छुट्टी नहीं होती है, बल्कि शुक्रवार को हो रही है.’ 

बीजेपी ने एनआईए से जांच कराने की मांग की
भाजपा सांसद ने कहा, ‘देश इस्लामीकरण की तरफ बढ़ रहा है. झारखंड उसे रास्ता दे रहा है. इसकी एनआईए से जांच कराई जाए. यह कड़ा संदेश जाना चाहिए कि किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ 

बीजेपी ने उठाया झारखंड के पिछड़ेपन का मुद्दा
वहीं, भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने झारखंड के पिछड़ेपन का विषय उठाया और दावा किया कि विकास के कई मानकों पर राज्य बहुत पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘राज्य अपने लोगों को अनुसंधान, अवसर और कौशल विकास मुहैया कराने में विफल है. झारखंड में सिर्फ सात-आठ नए स्टार्ट-अप पंजीकृत हुए हैं. केंद्र सरकार निर्देश दे कि राज्य सरकार अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करे.’ 

शिक्षा मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
गौरतलब है कि झारखंड के कई जिलों में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी देने का मामला सामने आया था. मामले सामने आने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच के आदेश दिए थे.

झारखंड विधानसभा में उठा मुद्दा 
वहीं, बीजेपी ने झारखंड विधानसभा में भी मामले को उठाया था और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की थी.

(इनपुट-भाषा)

Read More
{}{}