trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01581468
Home >>BH Purnia

Bihar Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों को दी राहत, पंप जाने से पहले जानें बिहार में आज के रेट

Bihar Petrol Diesel Price, 22 February 2023: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार 22 फरवरी की सुबह में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों को राहत दी है. भाव के स्थिरता होने से लोगों को आज कल की कीमत पर ही पेट्रोल और डीजल खरीदना मिलेगा. 

Advertisement
Bihar Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों को दी राहत, पंप जाने से पहले जानें बिहार में आज के रेट
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 22, 2023, 08:04 AM IST

पटनाः Bihar Petrol Diesel Price, 22 February 2023: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार 22 फरवरी की सुबह में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों को राहत दी है. भाव के स्थिरता होने से लोगों को आज कल की कीमत पर ही पेट्रोल और डीजल खरीदना मिलेगा. हालांकि पेट्रोल डीजल के दामों लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिली है. वहीं बिहार की में आज पेट्रोल 109.15 रुपए और डीजल 95.80 रुपए में बिक रहा है.

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम (Petrol Diesel Price today) 

जगह                पेट्रोल                                 डीजल  

मुजफ्फरपुर        108.50 रुपए प्रति लीटर        95.20 रुपए प्रति लीटर

पूर्णिया         108.55 रुपए प्रति लीटर         95.24 रुपए प्रति लीटर

भागलपुर          108.61 रुपए प्रति लीटर         95.30 रुपए प्रति लीटर

गया           108.31 रुपए प्रति लीटर        95.04 रुपए प्रति लीटर 

सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं. 

ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देते हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमत चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मुर्गा खाने वाले हो जाएं सावधान! बोकारो में ये इलाके हैं Bird Flu के संक्रमित जोन

Read More
{}{}