trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01694623
Home >>Bihar-jharkhand politics

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से राजद गदगद, कहा काम नहीं आए बजरंगबली-बागेश्वर बाबा

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से केवल कांग्रेसी ही गदगद नहीं हैं बल्कि पूरे देश में विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसकी एक वजह भी है कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 13, 2023, 06:54 PM IST

पटना: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से केवल कांग्रेसी ही गदगद नहीं हैं बल्कि पूरे देश में विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसकी एक वजह भी है कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इसकी अगुवाई नीतीश कुमार कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा से अलग बिहार के सभी दल कांग्रेस की इस जीत के बाद भाजपा पर हार को पीएम की हार बताकर चुटकी ले रहे हैं और कह रहे हैं की कर्नाटक के चुनाव में भाजपा के लिए बजरंगबली और बागेश्वरबाबा काम नहीं आए. 

दरअसल भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी आरजेडी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कर्नाटक में भाजपा की हार को पीएम मोदी की हार बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस अंदाज में कैंपेन किया था वह अद्भुत था लेकिन नतीजा उल्टा पड़ गया. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा और बजरंगबली के सहारे लोगों को भ्रमित कर हमेशा समर्थन नहीं हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार भूख, महंगाई और बेरोजगारी ने अपना असर दिखाया. 

उन्होंने इस परिणाम को लेकर कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा जीत नहीं पाएगी. नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अह ज्यादा नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि देश को अब नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है.

वहीं कर्नाटक में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत के बाद आरजेडी नेता और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये तो होना ही था. बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली. कर्नाटका में बीजेपी, आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई. हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में जीत के साथ बिहार में जश्न, कांग्रेसी गदा हाथ में लेकर बोले- 'हनुमानजी का मिसयूज कर रहे थे, उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया'

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा को मिली करारी शिकस्त और कांग्रेस की धमाकेदार जीत का जश्न मनाते पटना में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता दिखे. कर्नाटक की जीत की खुशी के जश्न में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथ में बजरंगबली की गदा लिए नजर आ रहे थे. इस दौरान बिहार कांग्रेस के नेता भाजपा को लेकर कहते नजर आए कि 'लंपटों के एक गिरोह की तुलना बजरंगबली से करने वालों की बजरंगबली ने लंका लगा दी.'

Read More
{}{}