trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01752860
Home >>Bihar-jharkhand politics

Vande Bharat Train: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, 28 से हर रोज चलेगी ट्रेन, जानें कितना लगेगा किराया?

पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को पूरे 6 घंटे लगेंगे. किराया भी तय कर दिया गया है. 27 जून को उद्घाटन स्वरूप रांची से 10.30 बजे सुबह खुलेगी.

Advertisement
फाइल फोटो
Stop
K Raj Mishra|Updated: Jun 25, 2023, 09:56 AM IST

Patna-Ranchi Vande Bharat Express: बिहार और झारखंड के निवासियों के लिए खुशखबरी है. पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, 27 जून को इस ट्रेन का उद्घाटन होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी इसको हरी झंडी दिखा सकती है. 28 जून से ये ट्रेन रोजाना चलने वाली है. रेलवे ने ट्रेन को मंजूरी दे दी है. ट्रेन में सफर करने के लिए अब रिजर्वेशन भी शुरू हो चुका है. पटना से रांची के लिए यह ट्रेन गाड़ी का नंबर 22349 होगा, जबकि डाउन गाडी यानी रांची से पटना आने वाली ट्रेन का नंबर 22350 होगा. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाइ स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मिल गयी है. 27 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. पहले दिन यानी 27 जून को ट्रॉयल के तौर पर रांची से पटना आएगी. वहीं 28 जून से ट्रेन का परिचालन नियमित कर दिया जाएगा. यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. वंदे भारत ट्रेन की IRCTC साइट पर रिजर्वेशन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- श्रावणी मेले की तैयारियों का निरीक्षण, कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम पूरा

कितना लगेगा ट्रेन का किराया?

रांची से पटना के लिए किराया क्रमशः दो श्रेणियों में रखा गया है. पटना से रांची के लिए यात्रियों को चेयर क्लास में 42 रुपये जीएसटी चार्ज जोड़ 1175 रुपये देना होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 83 रुपये जीएसटी चार्ज के साथ 2110 रुपये देना होगा. यात्रियों के लिए पटना से रांची जाने के दौरान नाश्ता और रांची से पटना आने के दौरान खाने की व्यवस्था भी रहेगी. पटना से रांची के लिए नाश्ते के लिए एसी चेयर कार के लिए 157 और एक्सक्यूटिव दर्जे के लिए 190 रुपए कीमत है. वहीं रांची से पटना लौटने के दौरान खाना के रेट दोनों दर्जों के लिए क्रमशः 308 रुपये और 369 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक और पुल छतिग्रस्त, अब किशनगंज में ब्रिज का पिलर धंसा, मचा हड़कंप

27 जून को 10:30 बजे रांची में उद्घाटन

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन में 8 कोच होंगे. ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन होगा. मंगलवार को ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 27 जून को रांची से पटना बंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 बजे खुलेगी. गाड़ी का नंबर 02439 होगा. यह ट्रेन 10:50 बजे मेसरा, 11:45 बजे बरकाकाना, 12:20 बजे चरही, 12:45 बजे हजारीबाग टाउन, 13:20 बजे बरही, 14:08 बजे कोडरमा, 14:50 बजे पहाड़पुर, 15:40 बजे गया, 16:23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Read More
{}{}