trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01362944
Home >>Bihar-jharkhand politics

बीजेपी के खिलाफ मिशन 2024 की हरियाण से होगी शुरुआत, एकमंच पर होंगे सभी बड़े नेता

केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, CPI(M) के सीताराम येचुरी और बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने भी रैली में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है.

Advertisement
रैली में विपक्ष के तमाम दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 22, 2022, 06:45 PM IST

पटना: 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में INDL के द्रारा आयोजित रैली को लेकर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि रैली में विपक्ष के तमाम दलों के बड़े नेता शामिल होंगे. त्यागी ने कहा कि रैली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और डीएमके की कनिमोझी मौजूद रहेंगी.

केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, CPI(M) के सीताराम येचुरी और बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने भी रैली में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है.

जेडीयू नेता ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल भी रैली में शामिल होंगे. त्यागी ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक बैठक होने जा रही है जो 2024 के लोकसभा चुनावों में मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाली ताकतों को मजबूत करेगी.'

आईएनएलडी नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य नेताओं को रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.

बता दें कि आईएनएलडी पूर्व उप प्रधानमंत्री और इनेलो संस्थापक देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को मना रही है. इस उपलक्ष्य में 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विपक्ष के तमाम नेताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है.

माना जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जो विपक्ष दल को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है, उससे पहले ये रैली काफी अहम है. नीतीश कुमार लगातार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद कर रहे हैं. हालांकि, इस रैली में अभी कौन-कौन शामिल होगा, ये काफी अहम है.

Read More
{}{}