trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01765712
Home >>Bihar-jharkhand politics

Land For Jobs Case: देखते हैं नीतीश कुमार कितने घंटों में तेजस्वी यादव से लेते हैं इस्तीफा, अब संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज

Land For Jobs Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू,तेजस्वी और राबड़ी पर चार्जशीट दायर होने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. वहीं इस मामले में पूर्व एससी एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में कहा कि हमें इसकी जानकारी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जो छवि है.

Advertisement
Land For Jobs Case: देखते हैं नीतीश कुमार कितने घंटों में तेजस्वी यादव से लेते हैं इस्तीफा, अब संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 04, 2023, 04:36 PM IST

पटना: Land For Jobs Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू,तेजस्वी और राबड़ी पर चार्जशीट दायर होने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. वहीं इस मामले में पूर्व एससी एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में कहा कि हमें इसकी जानकारी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जो छवि है. एक आरोप में पहले जीतन राम मांझी का नाम आया था. जिसमे 1 घंटे में इस्तीफा लिया गया था .अब यह देखना है कि तेजस्वी यादव से चार्जशीट दायर होने के बाद कितने घंटे में इस्तीफा लिया जाता है. जो चर्चा है कि नीतीश कुमार में अब वह क्षमता नहीं है अगर इस्तीफा नही लेते है तो हमे भी वही लगेगा.

नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए था ताकि उनकी छवि बनी रहे. तेजश्वी यादव के सीएम बनने की बात अंदरखाने में चल रही हैय चुकी जो गठबंधन हुआ है तेजश्वी यादव और नीतीश कुमार का वह हड़बड़ी में लिया गया फैसला था. सौदेबाजी में यही तय हुआ था कि तेजश्वी यादव सीएम बनेंगे. उसी समझौता के तहत राजद से दबाब बनाया जा रहा है कि अब तेजस्वी को सीएम की कुर्सी सौंपा जाय लेकिन नीतीश कुमार तो कुर्सी कुमार के लिए जाने जाते है अब दबाब पड़ने लगा तो वह अपने एमएलए,एमपी से मिल रहे है. यह उनकी बेचैनी को दर्शाता है. चूंकि ढाई साल में तो कभी मिले नहीं अभी मिलने का कारण यह है उन्हें डर लग रहा है.

उन्होंने कहा कि कंही उनके पार्टी के विधायक को राजद तोड़ न लें. इसलिए वो अब अपना रास्ता तलाश रहे है. इसलिए एकजुट करने में लगे है. बिहार में बहुत जल्दी सत्ता में परिवर्तन होने वाला है आने वाले 10 से 15 दिन में यह दिख जाएगा. तेजस्वी यादव सीएम बने या कोई और बने. चूंकि उनके स्तर से एनडीए में आने की कोशिश की जा रही है लेकिन भाजपा ने यह रास्ता बंद कर दिया है. सुशील मोदी ने भी कहा कि अब दरवाजा बंद हो चुका है. हताशा और परेशानी उनके चेहरे से झलक रही है. हो सकता है विधानसभा भंग हो जाए. इसकी तैयारी करनी पड़े. वहीं y+ सुरक्षा दिए जाने पर गृह मंत्री और पीएम को धन्यवाद दिया है. चुकी पार्टी के दायित्व के लिए दूर दराज जाना पड़ता है इसलिए सुरक्षा मिली है.

इनपुट- पुरुषोत्तम कुमार

ये भी पढ़ें- Sawan Mela 2023: श्रावणी मेला का हुआ शुभारंभ, कटोरिया में कांवरियों के लिए बनाया गया टेंट सिटी    

Read More
{}{}