Home >>Bihar-jharkhand politics

JDU Parliamentary Committee: दिलेश्वर कामत होंगे लोकसभा संसदीय दल के नेता, संजय झा को राज्यसभा की जिम्मेदारी

JDU Parliamentary Committee: जेडीयू संसदीय दल के नेताओं का नाम तय हो गया है. जदयू ने सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में संसदीय दल का नेता बनाया है. वहीं, संजय झा को राज्यसभा की जिम्मेदारी सौंपी है. दिलेश्वर कामत सुपौल से दूसरी बार सांसद बने हैं.  

Advertisement
दिलेश्वर कामत और संजय झा
Stop
Shailendra |Updated: Jun 25, 2024, 04:27 PM IST

JDU Parliamentary Committee: जेडीयू संसदीय दल के नेताओं का नाम तय हो गया है. जदयू ने सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में संसदीय दल का नेता बनाया है. वहीं, संजय झा को राज्यसभा की जिम्मेदारी सौंपी है. दिलेश्वर कामत सुपौल से दूसरी बार सांसद बने हैं.

संजय झा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही जदयू में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. संजय झा राज्यसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार थे. इनके विरोध में कोई प्रत्याशी नहीं होने की वजह से संजय झा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. दूसरी तरफ दिलेश्वर कामत महादलित समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. लोकसभा चुनाव में सुपौल सीट पर उन्होंने राजद के चंद्रहास चौपाल को 1,69,803 वोटों से हराया है. 

जदयू ने भगवान सिंह कुशवाहा को एमएलसी उपचुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है. माना जा रहा है कि कोइरी वोट बैंक को साधने की कोशिश है. दरअसल, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम नीतीश कुमार का यह बहुत बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है. वहीं, जदयू संसदीय दल की मीटिंग में सभी फैसले लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकार दिया गया है. उनका फैसला पूरी पार्टी को मानना होगा.

यह भी पढ़ें:'जब 5 हजार 243 रुपये की फिरौती के लिए हुआ था अपहरण...', JDU का तेजस्वी यादव पर तंज

देश की राजधानी दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के संसदीय दल की बैठक में उनको संसदीय दल का नेता चुना गया. साथ ही सारे फैसले करने का अधिकार सौंपा गया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर लड़कर 12 सीटें जीतने वाली जदयू एनडीए के साथ है.

{}{}