trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01775781
Home >>Bihar-jharkhand politics

Teacher Protest: डोमिसाइल नीति पर नीतीश कुमार के खिलाफ हुए JDU MLC संजीव सिंह, शिक्षक आंदोलन पर कही ये बात

जदयू के एमएलसी संजीव सिंह ने शिक्षकों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से अपील करता हूं कि सरकार को इनकी मांगों पर विचार करनी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
K Raj Mishra|Updated: Jul 12, 2023, 07:16 AM IST

Bihar Domicile Policy: बिहार में नई डोमिसाइल पॉलिशी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे प्रदेश के शिक्षक सड़कों पर उतरे हुए हैं. शिक्षकों के अलावा तमाम राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार के सहयोगी दल भी शिक्षकों का समर्थन कर रहे हैं. मानसून सत्र के शुरुआत में ही वामदल के नेताओं ने शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. अब जेडीयू के एमएलसी संजीव कुमार ने भी अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.   

जदयू के एमएलसी संजीव सिंह ने शिक्षकों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से अपील करता हूं कि सरकार को इनकी मांगों पर विचार करनी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. संजीव सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने पहले भी शिक्षकों के हित में कई काम किए हैं और आगे भी करती रहेगी. अपनों के विरोध के बाद अब नीतीश सरकार भी बैकफुट पर जाती दिख रही है. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद शिक्षक प्रतिनिधियों से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी यादव के इस्तीफे और शिक्षकों के आंदोलन को लेकर नीतीश कुमार की सरकार बैकफुट पर, आक्रामक मोड में BJP

विजय चौधरी ने इस मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों से बीजेपी को  कोई हमदर्दी नहीं है, इसलिए आंदोलन की बात कह रही है. वहीं माले के विधायकों ने मंगलवार (11 जुलाई) को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि नई शिक्षक नियमावली में सुधार की आवश्यकता है. नियोजित शिक्षकों बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दें.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जिसकी छाती पर कमल खिलेगा वही होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री', शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा

बता दें कि मंगलवार (11 जुलाई) को प्रदेशभर के शिक्षकों ने राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में किया गया. उधर पुलिस की ओर से प्रदर्शन को रोकने के लिए सख्ती दिखाई गई. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत देखने को मिली. हजारों की संख्या में शिक्षकों को बाइपास में ही रोक दिया गया था. तमाम शिक्षक नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया था. 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1774945","source":"Bureau","author":"","title":"शिक्षकों की मांग को लेकर CPI ML विधायकों ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी","timestamp":"2023-07-11 14:33:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पोर्टिगो के बाहर सीपीआई एमएल के विधायकों ने शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की. विधायकों का कहना था कि नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिले, डोमिसाइल नीति पुन बहाल हो. इसके साथ ही विधायकों ने कहा की हम सरकार को उनके ही बातों को याद दिला रहे हैं.

\n","playTime":"PT2M47S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/BIHAR_JHARKHAND/SXYdqGapkeR026WG.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/video/cpi-ml-mla-protested-for-the-demand-of-teachers-raised-slogans/1774945","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/07/11/00000003_147.jpg?itok=RfOJCn3h","section_url":""}
{}