trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01434705
Home >>Bihar-jharkhand politics

'यह उनके ऊपर है कि चिराग जलेगा या बुझ जाएगा' JDU ने चिराग पासवान के लिए ऐसा क्यों कहा

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, 'मोकामा में उपचुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की मजबूत लहर है. परिणाम के बाद भाजपा उपचुनाव हार गई. मेरा दृढ़ विश्वास है कि उनके पैर जमीन पर नहीं हैं.'

Advertisement
चिराग कुढ़नी में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले हैं.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 10, 2022, 03:09 PM IST

पटना: जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की आलोचना करते हुए कहा कि जमुई निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद को यह नहीं पता है राज्य की जमीनी हकीकत क्या है. 

कुमार ने कहा, 'वह एक अभिनेता की तरह घूमते हैं. वह बिहार में फिल्मी अंदाज में घूमते हुए नेता नहीं हो सकते. यह तय करना उनके ऊपर है कि चिराग (दीपक) जलेगा या अंतत: बुझ जाएगा.' चिराग पासवान द्वारा कुर्हनी उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद यह टिप्पणी आई है.

कुमार ने कहा, 'मोकामा में उपचुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की मजबूत लहर है. परिणाम के बाद भाजपा उपचुनाव हार गई. मेरा दृढ़ विश्वास है कि उनके पैर जमीन पर नहीं हैं.'

गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव के बाद महागठबंधन ने कुर्हनी उपचुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

कुमार ने कहा, 'चिराग की पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन में नहीं थी. फिर भी वह भाजपा के लिए बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने जद-यू के लिए 'वोट कटर' की भूमिका निभाई.'

बता दें कि, मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान ने भाजपा को समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में भी वे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले हैं.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}