trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01344844
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी VIP, गठबंधन को लेकर मुकेश सहनी ने कही ये बात

Bihar Byelection 2022: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन विधानसभा सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Advertisement
बिहार विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी VIP, गठबंधन को लेकर मुकेश सहनी ने कही ये बात
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 10, 2022, 10:05 AM IST

पटना: Bihar Byelection 2022: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन विधानसभा सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा को संबोधित करेंगे.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता अभी संगठन विस्तार है.

पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इस कारण गठबंधन को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है.

उन्होंने हालांकि इतना कहा कि बिहार में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिया गया है.

उन्होंने साफ लहजे में आगे कहा कि वीआईपी उप चुनाव में सिर्फ चुनाव लडने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी.

सहनी ने कहा कि वे 14 सितंबर को कुढ़नी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़े- प्रशांत किशोर बोले-'फेविकोल कंपनी वाले नीतीश कुमार को बनाए ब्रांड एंबेसडर'

Read More
{}{}