trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01842396
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar News: एक्शन में केके पाठक, लगातार कर रहे स्कूलों का निरीक्षण, टीचरों की लगा रहे क्लास

केके पाठक लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कमियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं. 

Advertisement
K Raj Mishra|Updated: Aug 26, 2023, 02:49 PM IST

KK Pathak News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक्शन में हैं. वो लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कमियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं. हाल ही में केके पाठक बिना किसी अधिकारी को बताए नालंदा पहुंचे थे, जहां उन्होंने तमाम सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने नगरौसा के एक विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां टीचरों के साथ-साथ बच्चों से भी कुछ सवाल किए. बच्चों द्वारा सही जवाब मिलने पर खुशी जताई. बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए वेरी गुड बोला और अगले स्कूल के लिए निकल पड़े.

हाई स्कूल नगरनौसा में केके पाठक को तमाम खामियां मिलीं. हाई स्कूल के खेल परिसर में बने कमरा में पशु चारा देखकर वो भड़क उठे. उन्होंने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई और अविलंब सभी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने हाईस्कूल के बगल में बने सभागार भवन में पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभागार में कोई भी सभा कार्यक्रम विद्यालय बंद होने के बाद ही होगा. विद्यालय के समय कोई भी कार्यक्रम सभागार में नहीं हो सकता है. लाइब्रेरी में रोशनी की पूरी व्यवस्था करने के लिए जनरेटर खरीदने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग को आया चाचा पशुपति पर प्यार! सिक्योरिटी को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना

इससे पहले केके पाठक बीते 11 अगस्त को वैशाली के स्कूलों का दौरा किया था. वैशाली में केके पाठक ने हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल 6 स्कूलों का निरीक्षण किया था. हाजीपुर प्रखंड के सेंदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां कुछ अलग ही नजारा दिखा. विद्यालय में खेलकूद के सामान बिखरे पड़े थे. फुटबॉल तो था लेकिन उसमें हवा नहीं थी.  केके पाठक ने पूछ दिया कि हवा नहीं है तो बच्चे कैसे खेलेंगे? इस बीच केके पाठक की नजर विद्यालय के एक मोटे शिक्षक की ओर गई. उस शिक्षक को फटकार लगाते हुए केके पाठक ने कहा था "प्रिंसिपल काम कर रहा है टीचर खड़ा है, इडियट! मोटा बहुत हो गया है चल..." ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1840511","source":"Bureau","author":"","title":"Tej Pratap Yadav Video: तेजप्रताप यादव ने अपने ही कार्यकर्ता के साथ की धक्का-मुक्की","timestamp":"2023-08-25 12:13:50","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Tej Pratap Yadav Video: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे इन दिनों फिर से सुर्खिया बन गए हैं. दरअसल तेज प्रताप यादव ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.

\n","playTime":"PT57S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/BIHAR_JHARKHAND/04d91c93f8dcf9ad43002922ca6d72ab176b18b234d75bf8a88f984bb4deb5a5.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/video/tej-pratap-yadav-pushed-and-punched-his-own-worker-grabbed-his-neck/1840511","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/08/25/2097083-add-a-subheading-6.jpg?itok=bKjagaLp","section_url":""}
{}