trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01577219
Home >>पटना

Land Dispute News : भूमि विवाद में गवाही देने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग हुए जख्मी

डेढ़ माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 

Advertisement
Land Dispute News : भूमि विवाद में गवाही देने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग हुए जख्मी
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 18, 2023, 09:32 PM IST

बगहा : बगहा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दरअसल, गवाही देने को लेकर हुई मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य 10 का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है.

झगड़े में 11 लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी
बता दें कि डेढ़ माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में दशरथ साह, बंका साह, आरती देवी और राजेश्वर साह गवाह बने थे. जिसे लेकर आए दिन गवाही से नाम हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जबकि गवाही देने वाले गवाही से मुकर नहीं रहे थे. इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ती गई. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों लोग झगड़े पर उतारू हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

एक व्यक्ति की बनी हुई है स्थिति नाजुक
एसडीएच बगहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने बताया कि इस मारपीट में एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया गांव का है. एक पक्ष से घायलों में दशरथ साह, राजेश्वर साह, आरती देवी, बादल साह, बंका साह घायल हो गए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के दरोगा साह,मनकिया देवी, राजेंद्र प्रसाद, इंदु देवी, शंकर साह, अरविंद साह घायल हो गए हैं. जिसमें शंकर साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक से GMCH बेतिया रेफर कर दिया.

ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि एक पक्ष के द्वारा मेरे दरवाजे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को रख दिया गया था. जिसको लेकर विवाद हो गया, तो वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि गवाही देने को लेकर मारपीट हुई है. बहरहाल चिकित्सा पदाधिकारी ने थाने में पुलिस को सूचना दे दिया है. पुलिस पीड़ितों से बात कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इनपुट-  इमरान अजीजी

ये भी पढ़िए- कोरोना काल में हुआ जॉब से वंचित तो शुरू कर दी गैंग, मिर्ची पाउडर का 'मास्टर' साथी संग गिरफ्तार

Read More
{}{}