trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02004094
Home >>पटना

Gaya Borewell News: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच पाएगी जान

Gaya Borewell News : राजेंद्र यादव के निजी घर में बोरवेल की खुदाई हो रही थी, लेकिन पानी निकलने में समस्या उत्पन्न हो गई थी. बच्ची के पिता अरविंद यादव ने बताया कि अगर बोरवेल के अंदर समय पर ऑक्सीजन पहुंचता, तो बच्ची की मौत रोक सकती थी.

Advertisement
Gaya Borewell News: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच पाएगी जान
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 10, 2023, 09:10 PM IST

Gaya Borewell News : बिहार के गया जिले में रविवार को एक बड़ी घटना हुई, जिसमें मोहनपुर प्रखंड के मसौंधा गांव की बोरवेल में ढाई साल की छोटी बच्ची आकांक्षा गिर गई. इस गांव का बोरवेल करीब 105 फीट गहरा है. बच्ची खेलने के लिए बाहर गई थी और वहां से गिर गई.

बोरवेल में पानी नहीं निकलने के कारण यह घटना हुई. घटना के बाद बच्ची की रोने की आवाज से परिवार को पता चला, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. राजेंद्र यादव के निजी घर में बोरवेल की खुदाई हो रही थी, लेकिन पानी निकलने में समस्या उत्पन्न हो गई थी. बच्ची के पिता अरविंद यादव ने बताया कि अगर बोरवेल के अंदर समय पर ऑक्सीजन पहुंचता, तो बच्ची की मौत रोक सकती थी.

घटना के बाद पटना से एनडीआरएफ की टीम और मेडिकल टीम गई मसौंधा गांव. बच्ची को निकालने की कोशिशें की गईं, लेकिन बचाव नहीं हो सका. बच्ची की मौत से पहले गया के डीएम ने विवादित घटना की पुलिस को सूचना दी थी. बच्ची के पिता ने बताया कि बोरवेल के अंदर सही समय पर ऑक्सीजन पहुंचता तो बचाव संभव था. यह दुखद घटना गांववालों को चौंका देने वाली है और स्थानीय अधिकारियों ने इस पर जांच करने का आदेश दिया है.

ये बी पढ़िए-  Winter Woes: सर्दियों में बच्चों को क्यों होती है सांस की बीमारी, एक्सपर्ट ने दी ये खास सलाह

 

Read More
{}{}