trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01554346
Home >>पटना

Tejashwi Yadav: शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे तेजस्वी, पूछा-किसने बनाई वर्ण व्यवस्था

बुधवार को बापू सभागार पहुंचे तेजस्वी ने सवाल उठाया कि 'वर्ण व्यवस्था किसने बनाई. हमारा बहुत पुराना रिश्ता राम, कृष्ण और गौ माता से है. हम संविधान से चलने वाले लोग हैं और संविधान में सब बराबर हैं.

Advertisement
Tejashwi Yadav: शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे तेजस्वी, पूछा-किसने बनाई वर्ण व्यवस्था
Stop
Vikas Porwal|Updated: Feb 01, 2023, 10:54 PM IST

पटनाः Tejashwi Yadav: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को भाजपा औऱ RSS पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी बुधवार को बापू सभागार पहुंचे थे, जहां शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया. इस मौके पर मंच से तेजस्वी ने कहा कि 'आरएसएस ने जितना हिंदू धर्म को बदनाम किया है उतना किसी ने नहीं किया है. आपस में लड़ाया जा रहा है. चंद लोग इस काम को करवा रहे हैं. हमारे बच्चों को हिंदी संस्कृत पढ़ने बोलते हैं और उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं.'

हम संविधान से चलने वाले लोग
बुधवार को बापू सभागार पहुंचे तेजस्वी ने सवाल उठाया कि 'वर्ण व्यवस्था किसने बनाई. हमारा बहुत पुराना रिश्ता राम, कृष्ण और गौ माता से है. हम संविधान से चलने वाले लोग हैं और संविधान में सब बराबर हैं. बीजेपी के आने के बाद से संविधान कमजोर हुआ है. आज देश में कुछ लोग भगवा, गो माता के बारे में हमलोगों को ज्ञान देते हैं. हमलोग भी हिंदू हैं, राम, कृष्ण, गो माता से पुराना रिश्ता है. किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.'

संविधान में सब बराबर
तेजस्वी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'संविधान सबको बराबर की नजर से देखता है. अगर हम सब हिंदू हैं तो कोई बड़ा छोटा कैसे है. सबको बराबर होना चाहिए. यही सामाजिक न्याय है. इसी के साथ आरजेडी कोटे से मंत्री आलोक मेहता को मिली धमकी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 'किसी की हिम्मत नहीं है जो आलोक मेहता को छू कर देख ले. कौन लोग थे? स्वामी मौर्य को धमकी मिल रही है. ये वही लोग हैं जो देश में धर्म के नाम पर चर्चा कराकर लूटने का काम करते हैं.' जाति जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी शुरुआत हो गई है. पूरे उत्तर भारत में बिहार में जाति आधारित जनगणना हो रही है. यह तीन से चार महीने में पूरा हो जाएगा.

Read More
{}{}