trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01332643
Home >>पटना

भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रहे सीएम नीतीश कुमार : सुशील कुमार मोदी

बिहार सरकार पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. 

Advertisement
भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रहे सीएम नीतीश कुमार : सुशील कुमार मोदी
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 02, 2022, 10:14 PM IST

पटनाः बिहार में गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज है. बिहार सरकार पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जल्द शुरू होगा ट्रायल
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों के ध्रुवीकरण संबंधी प्रधानमंत्री के कथन पर टिप्पणी करने की कोई नैतिक पात्रता नहीं है. नीतीश कुमार ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को डिप्टी सीएम बना कर बगल में बिठाया है, वे 750 करोड़ के मॉल घोटाले में चार्जशीटेड हैं. उन पर जल्द ही ट्रायल शुरू होने वाला है और जिस राजद के समर्थन से सरकार बनी, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर मॉल घोटाले के आरोप लगने और सीबीआई का छापा पड़ने पर 2017 में बिंदुवार जवाब मांगा था, उसके जवाब क्या उन्हें मिल गए. क्या तेजस्वी यादव को क्लीनचिट मिली कि उनसे फिर हाथ मिला लिया गया.

इन लोगों पर भी लगे है भ्रष्टाचार के आरोप
सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी, झारखंड में पत्नी की कंपनी को खनन का ठेका देने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के दो पूर्व मंत्रियों (अनिल देशमुख, नवाब मलिक) के विरुद्ध जांच एजेंसियों की कार्रवाई में गलत क्या है. इन्होंने भ्रष्टाचार किया है तभी इन पर आरोप लग रहे है. नीतीश कुमार बतायें कि क्या सीबीआई, ईडी को बंद कर देना चाहिए. 130 करोड़ लोगों के देश में हजारों लोग पीएम बनने की पात्रता रख सकते हैं. पीएम मैटेरियल हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री तो वही बनेगा, जिसकी पार्टी को लोकसभा में 250 से ज्यादा सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो.

ये भी पढ़िए- Jharkhand Politics: राजनीतिक संकट के बीच दिल्ली गए राज्यपाल, बंधू तिर्की ने कही ये बड़ी बात

Read More
{}{}