trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01660112
Home >>पटना

Surya Grahan 2023: लग गया साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम

Surya Grahan 2023: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी गुरुवार 20 अप्रैल को है. ये ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस ग्रहण का असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा

Advertisement
Surya Grahan 2023: लग गया साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये काम
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 20, 2023, 07:10 AM IST

पटनाः Surya Grahan 2023: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी गुरुवार 20 अप्रैल को है. ये ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हालांकि इस ग्रहण का असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा. जिसके वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.   

देखेंगे तीन तरह के सूर्य ग्रहण एक साथ
बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार ग्रहण के समय तीन तरह के सू्र्य ग्रहण एक साथ देखने को मिलेंगे. जिन्हें वैज्ञानिकों ने हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है. हालांकि सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. हमेशा से कहा जाता है कि ग्रहण हमेशा सूर्य और चंद्रमा को कष्ट देता है. जिसे हिंदू धर्म के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है.

यहां दिखेगा सूर्य ग्रहण का असर
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का असर गुरुवार को फिलीपींस, सिंगापुर, फिजी, दक्षिण प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, सोलोमन, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, वियतनाम, जापान, इंडोनेशिया, कंबोडिया, अंटार्कटिका, चीन, दक्षिण हिंद महासागर, अमेरिका और बरूनी आदि जगहों पर दिखाई देने वाला है. 

100 साल बाद ऐसा संयोग
ये सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि 19 साल बाद ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. हालांकि ये ग्रहण हाइब्रिड होगा. ग्रहण हाइब्रिड होने के पीछे वजह ये है कि ये ग्रहण तीन रूपों आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार में दिखाई देने वाला है. ऐसा संयोग करीब 100 साल में एक बार दिखाई देता है.

भूलकर भी न करें ये काम
ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलें. यह शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य से हानिकारक किरणें निकलती हैं. इसलिए धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें.

ग्रहण की संपूर्ण अवधि के दौरान गर्भवती माताओं को नुकीली वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के समय वातावरण में हानिकारक किरणें होती हैं, जिससे भोजन में अशुद्धियां आ जाती हैं. इसलिए कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए

सूर्य ग्रहण की पूरी अवधि में अपनी जीभ पर तुलसी का पत्ता रखें और मंत्रों का जाप करें.

सूर्य ग्रहण के बाद सभी को सेंधा नमक के पानी से स्नान करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल का समय

Read More
{}{}