Home >>पटना

Sid kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा आज सूर्यगढ़ पैलेस में लेंगे सात फेरे, म्यूजिक पार्टी में जमकर नाचे शाहिद-मीरा, करण जौहर

Sid kiara Wedding Photos: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शाही अंदाज में सात फेरे लेने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग(Sid kiara Wedding Photos) के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Advertisement
Sid kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा आज सूर्यगढ़ पैलेस में लेंगे सात फेरे, म्यूजिक पार्टी में जमकर नाचे शाहिद-मीरा, करण जौहर
Stop
Nishant Bharti|Updated: Feb 07, 2023, 03:28 PM IST

पटना: Sid kiara Wedding Photos: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शाही अंदाज में सात फेरे लेने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग(Sid kiara Wedding Photos) के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. सिद्धार्थ और कियारा आज इसी शाही महल में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे. इससे पहले 6 फरवरी को दोनोंक  की शादी का मेहंदी और संगीत की कार्यक्रम हुआ. सूर्यगढ़ पैलेस को संगीत नाइट के लिए गुलाबी रंग में सजाया गया था. सोशल मीडिया पर गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

म्यूजिक पार्टी में जमकर नाचे शाहिद-मीरा

महल की तस्वीरों से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार होने वाली है. शादी से पहले आज हल्दी की रस्म होगी. शाम को दोनों शाही अंदाज में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी में शादी की मुख्य कार्यक्रम(Sid kiara Wedding video) होने वाला है. खबर ये भी है कि शादी के बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी भी आज ही होगी. वहीं म्यूजिक पार्टी में दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी. कियारा और सिड के अलावा शाहिद-मीरा, करण जौहर और जूही चावला ने भी जमकर डांस किया.

सूर्यगढ़ पैलेस में लेंगे सात फेरे

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में आए मेहमानों की खातिरदारी के लिए खास इंतजाम किए हैं. हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए उसके पास एक अटेंडर मौजूद रहेगा. मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. उनके रहने से लेकर खाने तक के विशेष इंतजाम किए गए हैं. शादी में आए गेस्ट 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश का स्वाद ले सकेंगे. वहीं 500 वेटर व्हाइट ड्रेस कोड में 50 से ज्यादा स्टॉल पर मेहमानों को खाना परोसेंगे. इसके अलावा मुंबई और दिल्ली से 150 से ज्यादा टेक्निकल एक्सपर्ट और स्टाफ को भी बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- NAM Jharkhand Recruitment 2023: सीएचओ के 478 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

{}{}